ऊना /सुशील पंडित: राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत छात्रों को पर्यावरण की रक्षा हेतु शपथ दिलवाई गई। इस विशेष अवसर पर एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान अब महाविद्यालय परिसर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों तक भी विस्तारित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवियों की टोली निकटवर्ती मुचछाली और न्याली गांवों में जाकर वृक्षारोपण करेगी एवं वहां के नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेगी। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छ, हरा-भरा और टिकाऊ पर्यावरण के महत्त्व के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा उन्हें भी इस अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी ने यह भी बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण करना नहीं, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना है।
इस पहल से छात्र न केवल सामाजिक ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी पर्यावरण के करीब आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक तथा अन्य छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस अभियान की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना संकल्प दोहराया।