लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक बेकाबू होकर एक ढाबे (रेस्टोरेंट) में जा घुस गई। मिली जानकारी के अनुसार आधी रात करीब 1:45 बजे अहिमामऊ इलाके के सीवाज ढाबे में हुई इस घटना ने वहां मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में दहशत फैला दी। गाड़ी ने एक युवक को टक्कर मारी, कई टेबलों को रौंदा और सीधे किचन से टकराकर रुकी। इस खौफनाक हादसे का पूरा मंजर ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक काली रंग की कार अचानक सड़क से मुड़कर सीधे रेस्टोरेंट के अंदर घुस जाती है। घटना के वक्त रेस्टोरेंट में कई लोग खाना खा रहे थे, जो डर के मारे चीखते-चिल्लाते हुए इधर-उधर भागते नजर आए।
हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं है। कार की टक्कर से रेस्टोरेंट की खिड़कियां और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है, हालांकि अभी तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अहिमामऊ का सीवाज ढाबा अपनी देर रात तक की सेवाओं के लिए जाना जाता है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कैसे पल भर में ही सुकून से खाना खा रहे और ऑर्डर का इंतजार कर रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भागे।
रात 1:45 बजे काली स्कॉर्पियो पहले बाहर खड़ी एक कार को टक्कर मारती है, फिर सीधे मुख्य रास्ते से ढाबे के अंदर घुस जाती है। अंदर घुसते ही वह एक युवक को टक्कर मारती है, टेबलों को कुचलती है और आखिरकार किचन की दीवार से टकराकर रुकती है। यह दृश्य बेहद भयावह था। हालांकि इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने ढाबा संचालक संदीप सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सीवाज ढाबे में खुलेआम ग्राहकों को शराब पिलाई जाती है और लोग ढाबे के बाहर गाड़ियां खड़ी करके शराब पीते हुए हुड़दंग करते हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार ढाबा संचालक से इसकी शिकायत की, लेकिन उसने कभी ध्यान नहीं दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो चला रहा युवक नशे में चूर था। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोप है कि उसने हादसे से करीब एक घंटे पहले इसी ढाबे पर बैठकर शराब पी थी। ढाबे में घुसने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और ड्राइवर साइड का गेट जाम होने के कारण युवक गाड़ी के अंदर ही फंस गया। ढाबे में मौजूद एक युवक ने दिलेरी दिखाते हुए किसी तरह गेट खींचकर उसे बाहर निकाला और थप्पड़ मारकर मौके से भगा दिया। पुलिस ने उसकी पहचान अहिमामऊ के सोनू के रूप में की है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में अभी तक कोई तहरीर (लिखित शिकायत) नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।