नई दिल्लीः रोहिणी में शनिवार को डीटीसी बस ने कई वाहनों में टक्कर मार दी है। जिसकी चपेट में आने से एक की मौत हो चुकी है और दो घायल बताए जा रहे हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन और कार क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो चुकी है। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। इस मामले का वीडियो भी सामने आ गया है। यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
दिल्ली के रोहिणी में तेज गति से जा रही डीटीसी की एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई। बस ने सड़क पर जा रहे वाहनों को टक्कर मारी और फिर सड़क के किनारे खड़े स्कूटरों को टक्कर मारती हुई रुक गई। इस दौरान राहगीर और सड़क के किनारे खड़े लोग अचानक हुए इस हादसे से भौंचक्क रह गए। लोग बस की चपेट से बचने के लिए सड़क छोड़कर भागते हुए दिखाई दिए। पिछले महीने पूर्वी दिल्ली में एक डीटीसी बस ने दो ई-रिक्शा और एक ठेले पर फल बेचने वाले को टक्कर मार दी थी। इससे एक 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। बस ड्राइवर मौके से भाग गया था जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था।
