सीकरः राजस्थान एक गलती शख्स की मौत का सबब बन गई। मामला सीकर जिले के फतेहपुर इलाके का है जहां मंगलवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान की सर्विस राइफल का ट्रिगर दबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ जवान का नाम देवीलाल था और वो राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा का रहने वाला था। देवीलाल विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे उड़नदस्ते में शामिल था। फतेहपुर शेखावटी में चुनाव में उसकी ट्यूटी लगी थी।
बताया जा रहा है कि शिविर से लौटने के दौरान जब देवीलाल गाड़ी में बैठा था तो उसकी राइफल घुटनों के बीच रखी थी, इसी बीच गलती से उसका ट्रिगर दब गया जिससे अफरा तफरी मच गई। गाड़ी में देवीलाल के साथ चालक समेत 6 और लोग भी मौजूद थे। बिना देर किए देवी लाल को फतेहपुर के राजकीय उपजिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तपब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फतेहपुर कोतवाली के प्रभारी इंद्राज मरोदिया ने घटना में जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा कैंप से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई।
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान कुछ देर के एक दुकान में सभी लोग चाय पीने के लिए रुके थे। चाय पीकर वापस गाड़ी से वापस जा रहे थे। जैसे ही देवीलाल गाड़ी में बैठे उसी समय राइफल का ट्रिगर दब गया जिसमें 32 साल के देवीवाल की मौत हो गई। गोली जवान के चेहरे के नीचे के हिस्से को चीरते हुए आर-पार हो गई। देवीलाल की उम्र 32 साल बताई जा रही है। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही एसपी परिस देशमुख, डिप्टी एसपी रामप्रताप, सीआई इंद्रराज मारोड़िया सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।