ऊना/ सुशील पंडित : डंगोली में लोहे का सामान चुराते हुए जब दो चोरों को एक व्यक्ति ने ललकारा तो वह भागने लगे। लोगों ने सतर्कता के साथ उन्हें ऊना हमीरपुर रोड़ पर जा धरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार डंगोली का रहने वाला सुरिन्द्र कुमार पुत्र जीत सिंह जब रविवार की रात घर पर सोया हुआ था तब उसे बाहर से कुछ आवाजें सुनाई दीं। वह जागकर बाहर गया तो उसने देखा कि कुछ लोग महादेव अर्थ मूवर दुकान के बाहर पड़े लोहे को अपने स्कूटर पर लोड कर रहे थे। जैसे ही वह उनके नजदीक पहुंचा और उन्हें ललकारा तो वे एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। मगर लोगों की सूझबूझ के चलते उन चोरों को वी शॉपिंग मॉल के पास पकड़ लिया गया। पुलिस की रिपोर्ट में आरोपियों की पहचान टांडा उपरला निवासी करनैल सिहं पुत्र गुरवक्श सिंह, तलाई निवासी लखबिन्द्र सिंह पुत्र राम किशन, नंगल (पंजाब) निवासी अरुण कुमार पुत्र राम पाल के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.