अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में खेलते समय 2 वर्षीय मासूम बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में गिरकर मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान 2 वर्षीय बेटी यतिका के रूप में हुई है। थाना सैद नंगली के कस्बा उझारी के मोहल्ला मंसूरपुर निवासी रामनिवास सैनी का परिवार रहता है। उनकी 2 वर्षीय बेटी यतिका की दोपहर करीब 12 बजे घर के आंगन में रखी एक पानी भरी बाल्टी के पास खेल रही थी। इस दौरान बच्ची ने उस बाल्टी से पानी निकलाने का प्रयास किया ताे वह उसी में गिर गई।
घटना के वक्त उसकी मां कमरे में काम कर रही थी। घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार में चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद स्वजन ने पुलिस को जानकारी दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। काफी देर तक वह बाल्टी में पड़ी रही और उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी उस समय हुई जब, यतिका की पांच वर्षीय बड़ी बहन तृषा ने उसे बाल्टी में गिरा हुआ देखा और शोर मचाया।
जिसे सुनते ही मां विशाखा भागकर आईं और बच्ची को बाल्टी से बाहर निकाला लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम यतिका की सांसें थम चुकी थीं। इस हृदयविदारक घटना से परिवार और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा है। घटना के दौरान बच्ची की मां विशाखा किसी काम से कमरे में थीं। थानाध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।