तेनकासीः तमिलनाडु के तेनकासी जिले में आज 2 प्राईवेट बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं सड़क हादसे ने कई परिवारों को मातम में डुबो दिया। घटना कडैयानल्लुर इलाके के पास इडाइकल कामराजपुरम में हुई है। वहीं घटना में 28 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बस के पड़खच्चे उड़ गए। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
जांचकर्ताओं का मानना है कि मदुरै से सेंकोट्टई जा रही बस की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद सभी 28 घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कुछ पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने जिला कलेक्टर को घायलों को उच्च स्तरीय इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘तेनकासी कादायनल्लुर में हुई बस दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने तुरंत जिला कलेक्टर को दुर्घटना स्थल से बात की और सरकारी अस्पताल जाकर प्रभावितों को उचित उच्च गुणवत्ता वाला इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। मृतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’