पटनाः दो कारों की आमने-सामने भयानक टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा JP गंगा सेतु पुल पर सोमवार देर रात हुआ। घालय लोगों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एयरबैग खुल जाने से आगे की सीट पर बैठे लोगों को मामूली चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया। हादसे के कारण कंगन घाट जेपी सेतु पुल पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने के ASI विष्णु देव प्रसाद के अनुसार पुलिस घटना की जांच कर रही है।