धारः आलीराजपुर में रहने वाले 2 सगे भाइयों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया है। दोनों भाई बुधवार सुबह 9 बजे धार जिले के डही के पास कातरखेड़ा नर्मदा तट पर दादी की अस्थि विसर्जन और मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घटना उस समय हुई जब 13 साल का आकाश नहाते समय गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए 19 साल का बड़ा भाई हेमेश भी नर्मदा में कूद गया और बच्चों के दादा कालू सिंह ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।

परिजन ने दोनों को नदी से निकाला और डही अस्पताल ले गए। डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हेमेश आलीराजपुर कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। आकाश आठवीं कक्षा में पढ़ता था। इनके पिता मुकेश सस्तीया 8 साल से आलीराजपुर में होमगार्ड हैं। वे इस समय 8 दिन की ट्रेनिंग पर इंदौर में हैं। सूचना मिलने पर वह रवाना हो गए हैं। वहीं पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।