प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट व हरोली पुलिस गांव भदसाली में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप ट्राला संख्या (एचपी 72 सी 9854) को जांच के लिए रोका जिस में दो युवक सवार थे। गाड़ी की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे छिपा कर रखा 40.91 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । घटना में प्रयोग की गाड़ी व आरोपित युवकों को तुरंत प्रभाव से पकड़ लिया गया।
आरोपित युवकों की पहचान रिक्की कुमार (24)पुत्र जीवन कुमार निवासी गांव व डाकघर कुरियाला व सागर पुरी(32) पुत्र स्व० दवेन्द्र कुमार निवासी मसीहत वाली गली ऊना के रूप में हुई है।
