नई दिल्ली : यूपी के मेरठ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ढाई साल की मासूम की बेरहमी से हत्या की गई है। बच्ची को चाकुओं से गोदा गया है। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं। बच्ची का बिना कपड़ों का शव श्मशान से बरामद हुआ है। मामला थाना भावनपुर के दतावली का है। बच्ची मामा की बारात से आई थी। उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बच्ची की हत्या अगवा करने के बाद की गई है।
मासूम का शव काली नदी के पास नग्न हालत में मिला। जांघों और सिर के ऊपर चोटों के निशान हैं। दरअसल बीती रात थाना लोहियानगर के फतेउल्लापुर के रहने ऋषिपाल के बेटे चमन की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए गाजियाबाद की सपना अपने चचेरे भाई चमन की शादी में पति और बेटी के साथ आई हुई थी। सोमवार की रात में चमन की बारात दतावली गांव पहुंची।
जहां भाविका, मामा की शादी में खुश होकर नाच रही थी और फिर वह अचानक से गायब हो गई। परिवार ने उसे काफी ढूंढा लेकिन आज सुबह भाविका का शव काली नदी के पास श्मशान के पास मिला। माना जा रहा है कि तंत्र मंत्र के चलते भी ये हत्या हो सकती है। मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि मृतका के परिवार की तहरीर के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसएसपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।