अबोहरः फाजिल्का रोड़ चुंगी पर सोमवार को कार चालक से हुई 1.70 लाख की लूट का मामले को लेकर पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, पुलिस जांच में यह मामला फर्जी निकला। क्योंकि इस मामले में लूट नहीं हुई बल्कि दोनों पक्षों में कार ओवरटेक को लेकर विवाद हआ था। जिस पर सिटी वन की पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद व्यक्ति को हमला कर घायल करने वाले व्यक्ति सहित लूट की फर्जी साजिश रचने वाले पीड़ित के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
इस बारे में सिटी वन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाना प्रभारी मनविंदर सिंह और डीएसपी अरूण मुंडन ने बताया कि संजय कुमार पुत्र राम प्रताप निवासी निहालखेड़ा से सोमवार दोपहर 1.70 लाख लूटने की घटना के बाद थाना प्रभारी मनिंदर सिंह व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की। उन्होंने संजय पर हमला करने वाले जगसीर सिंह उर्फ सीरा पुत्र तारा सिंह निवासी ढाणी निरंजन सिंह नजदीक सचखंड कॉन्वेंट स्कूल का पता लगाकर उससे भी पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई।
उन्होंने बताया कि संजय कुमार व जगसीर की साइड देने को लेकर दोनों में हाथापाई हुई और इस दौरान संजय के मामूली चोट आई। जबकि उससे रुपयों की लूट नहीं हुई। संजय ने यह मन घड़त कहानी खुद बनाते हुए सोशल मीडिया और पुलिस को गुमराह किया। अब जांच के दौरान संजय ने खुद माना कि उससे पैसों की लूट नहीं हुई। पुलिस ने इस मामले में हमलावर सहित दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डीएसपी ने कहा कि पुलिस लोागें की सुरक्षा के लिए बनी है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति के साथ कोई हादसा पेश आता है, तो उसकी पूरी सच्चाई पुलिस को बताएं। ना कि पुलिस को गुमराह करें। उन्होंने कहा कि पुलिस को गुमराह करने वालों पर भी बनती कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व मौजगढ निवासी एंव श्रीगंगानगर जा रहे दो सगे भाइयों से रास्ते मे मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूटने का मामला भी फर्जी निकला था। जिसे थाना खुईयां सरवर के प्रभारी रमन कुमार ने सोल्व करते हुए पाया कि उक्त भाइयों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को सख्त सजा दिलवाने के लिए उसे लूट के मामले में फंसाने का प्रयास करते हुए लूट का ड्रामा रचा।