मैहतपुर बाजार में दुकानदारों से मांगा समर्थन
ऊना/सुशील पंडित: रायपुर गांव में इंडियन ऑयल डिपो से एक सौ तीस ट्रकों को बाहर करने के विरोध में ट्रक यूनियन मैहतपुर ने शनिवार को शांति मार्च निकलने का निर्णय लिया है। यूनियन के पदाधिकारियों व ऑपरेटरों ने अपने समर्थन में स्थानीय दुकानदारों से समर्थन करने की अपील की। यूनियन के प्रधान अविनाश मेनन की अगुवाई में यूनियन ने स्थानीय दुकानदारों से शनिवार को अपनी अपनी दुकानें बंद करने का आह्वान किया। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की शनिवार को एक दिन के शांति मार्च में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा की डिपो से एक सो तीस गाडियों को बाहर करने का खामियाजा पूरे इलाके को भुगतना पड़ेगा। जहा ट्रक मालिकों को आर्थिक नुकसान होगा वहीं उनके ड्राइवर भी बेरोजगार होंगे और उनको अपने परिवार को दो वक्त की रोटी का जुगाड करना मुश्किल हो जायेगा। यूनियन के प्रधान अविनाश मेनन ने बताया की शनिवार को इंडियन ऑयल डिपो के बाहर शांति स्वरूप प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके माध्यम से लोगों को उनके साथ हो रहे अन्याय के वारे बताया जाएगा। उन्होंने बताया की इस शांति मार्च में स्थानीय दुकानदारों के साथ साथ समीपवर्ती गांवों के लोग शामिल होंगे।
दोपहर एक बजे तक मैहतपुर बाजार रहेगा बंद
ट्रक यूनियन द्वारा शनिवार को शांति मार्च पर मैहतपुर बाजार आधे दिन बंद रहेगा। यूनियन के समर्थन में दुकानदार दोपहर एक बजे तक अपने अपने व्यवसाय बंद रखेंगे।