लुधियानाः शिव पुरी के पास देर रात तेज रफ्तार सरिए से लदा ट्रक पलटने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक सवार को बचाते समय यह हादसा हुआ। हादसे के दौरान ट्रक में फंसे ड्राइवर को लोगों ने शीशा तोड़ कर बाहर निकाला। ग़नीमत रही की हादसे के समय सड़क खाली थी अन्यथा कोई वाहन सरिए के नीचे दब सकता था। ट्रक ड्राइवर के मामूली चोटे आई है। प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार से था। अचानक से उसके सामने एक बाइक सवार युवक आ गया। बाइक सवार को बचाने के कारण ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाया तो वह डिवाइडर से जा टकराया। हादसा इतना भयावक था कि ट्रक का एक्सल व टायर तक अलग हो गए।
घायल ड्राइवर का नाम रवि है। रवि ने बताया कि वह फोकल पाइंट से सरिए लाद कर जालंधर सप्लाई करने जा रहा था। जैसे ही वह शिव पुरी से थोड़ा आगे आए तो अचानक से बाइक सवार ट्रक के आगे आ गया। उसे बचाने के लिए उसने स्टीयरिंग डिवाइडर की तरफ घुमाया तो ट्रक पलट गया। टनों की हिसाब से लदा सरिया हाईवे पर बिखर गया। घायल ड्राइवर को आस-पास के ढाबा संचालकों आदि ने प्राथमिक उपचार दे पुलिस को सूचित किया। थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मचारियों ने हाईवे पर जाम लगने के कारण रुट डायवर्ट करवाया। पुलिस मुताबिक सुबह क्रेन मंगवा कर क्षतिग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाया जाएगा। फिलहाल किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।