ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते मैहतपुर में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश की परंतु लोगों ने उसे पकड़ लिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में मनमोहन सिंह(40) निवासी जखेडा ने बताया कि वह रात करीब नौ बजे शराब के ठेके से कैश इकट्ठा कर पिकअप गाड़ी से घर लौट रहा था, इसी दौरान ऊना की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक संख्या (एचपी 72 डी-0673) ने उसकी पिकअप गाड़ी संख्या (एचपी 64-5395)को पीछे से जोरदार टक्कर मारी और करीब 30-40 फीट तक नंगल की ओर घसीटते हुए ले गया। इस टक्कर से पास में खड़ी एक स्कूटी व एक बाइक भी चपेट में आ गईं और एक दुकान में घुस गई। इस हादसे में दुकान के बाहर खड़े राकेश कुमार दीवार और गाड़ी के बीच में दब गए और स्थानीय लोगों की मदद से उनको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उपचार के लिए ऊना के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान गांव वनगढ प्रधान राकेश कुमार की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मैहतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।