होशियारपुरः जिले के गांव बस्सी गुलाम हुसैन के रास्ते को लेकर सरकारी रेत के ट्रक-ट्राली ड्राइवर को स्थानीय लोगों द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया है। ट्रक-ट्राली चालकों ने आरोप लगाए कि जब भी वह इस रास्ते से अपनी रेत से भरी ट्रालियां लेकर जाते हैं तो गांव के लोगों द्वारा हमारा विरोध किया जाता है जिसको लेकर चालकों ने पुलिस को शिकायत दी।
जानकारी देते हुए ट्रक-ट्राली चालकों ने बताया कि गांव बस्सी गुलाम हुसैन की पंचायत और स्थानीय लोग उन्हें गांव के रोड से निकलने के लिए रोकते हैं और हमें लोगों द्वारा परेशान किया जाता है। उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि ये लोग पैसों की मांग के चलते ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 17-18 साल से सभी लोग यही रास्ते को उपयोग में ला रहे हैं, लेकिन अब लोग हमें परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी नियमों का पालन करके बकायदा पर्ची कटवाकर सरकारी रेत को ट्रांस्पोर्ट करते हैं, जिसमें हमारा काफी खर्च होता है। अगर लोग हमें इसी तरह परेशान करेंगे, तो हमारा काम कैसे हो पाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं डीएसपी सिटी देवदत्त शर्मा ने बताया कि माइनिंग के रास्ते को लेकर गांव वालों द्वारा ट्रक चालकों का विरोध किया जाता है जिसको लेकर चालकों ने शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि ये सभी नियमों के हिसाब से कार्य कर रहे हैं और जो भी व्यक्ति ऐसे किसी को रोकेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों से भी बातचीत की जाएगी और उसी हिसाब से सभी में सहमति बनाई जाएगी।