मुरादाबादः भोजपुर के गांव सुंदरनगर पीपलसाना में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले युवती लाइव हुई थी। लाइव में वह कहती दिखी कि मेरी मौत के बाद मेरा क्या हश्र होगा, मुझे नहीं पता। मेरी ननद और पति मुझसे रोज कहते हैं कि तू मर क्यों नहीं जाती। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे पति, ननद और ससुर हैं।
मोहल्ला सराय गुलजारीमल निवासी सलीम अहमद ने बताया कि उनकी बेटी आमरीन (22) ने चार महीने पहले जुनैद निवासी मोहल्ला सुंदरनगर पीपलसाना के साथ लव मैरिज की थी। जुनैद का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन जुनैद ने परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। 24 मई को दोपहर करीब ढाई बजे आमरीन ने वीडियो कॉल किया और रोने लगी। बोली- अब्बा, ससुराल वाले मुझे पीट रहे हैं, मुझे बचा लीजिए। बेटी को रोता देखकर अपने घर के समीर, कौशर बेगम, मैसर जहां के साथ उसके ससुराल पीपलसाना पहुंचा। यहां देखा आमरीन का शव आंगन में चारपाई पर पड़ा था। पिता का आरोप है कि बेटी की हत्या की गई है। उसे ससुराल के लोगों ने बहुत प्रताड़ित किया है।