नई दिल्लीः करावल नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां व्यक्ति ने पत्नी और दो बेटियों का कत्ल कर दिया। अपराध करने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र में प्रदीप नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच और सात साल की दो बेटियों का कत्ल कर दिया। आरोपी अपराध करने के बाद फरार है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसी के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। वारदात के बाद से आरोपी प्रदीप फरार है। यह भगत सिंह कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। आशंका है भारी कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया है। दोनों बेटियों की उम्र सात और पांच साल बताई जा रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पड़ोसियों ने बताया कि प्रदीप का अपनी पत्नी जयश्री के साथ घरेलू विवाद चल रहा था।
रक्षाबंधन के दिन यानी शनिवार को भी किसी बात को झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी ने पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या करके मौके से फरार हो गया। दिल्ली के करावल नगर क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन ट्रिपल मर्डर की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। मामले की जांच जारी है।