लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग बरटोली में पति-पत्नी और 9 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। आरोपियों ने फावड़े से वार कर तीनों की हत्या कर दी। घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर, थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हालांकि घटना के पीछ की क्या वजह है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एसडीपीओ वेदांत शंकर ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग हत्या के पीछे डायन-बिसाही और अंधविश्वास का कारण बता रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
बताया जाता है कि घटना के समय घर में कुल चार सदस्य मौजूद थे, जिसमें से 3 की हत्या कर दी गई है। जबकि एक महिला जिस कमरे में थी, उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था। पुलिस तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतकों में जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरांग निवासी 47 वर्षीय लक्ष्मण नगेसिया, उसकी पत्नी 45 वर्षीय बिफनी नगेसिया और 9 वर्षीय पुत्र रामविलास नगेसिया शामिल हैं। एसडीपीओ वेदांत शंकर ने इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि डायन-बिसाही मामले की पुष्टि नहीं की गई है।