कुटलैहड़ भाजपा करती है हमले की घोर निंदा, आतंकियों को जल्द मिलेगा सबक
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो ने बंगाणा में मीडिया से बातचीत के दौरान जम्मू में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 पर्यटकों से ज्यादा लोगों पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस नृशंस हमले की कुटलैहड़ भाजपा कड़ी निंदा करते हुए इस दुख की घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। भुट्टो ने कहा यह हमला मानवता पर सीधा हमला है जो भी निर्दोषों की जान लेता है, वह किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भारतीय सेना को केंद्र सरकार द्वारा ‘फ्री हैंड’ दे दिया गया है और अब वक्त आ गया है कि जो ताकतें इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों को समर्थन देती हैं, उन्हें करारा जवाब मिले। उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया। अब तक आधा दर्जन आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जबकि शेष की तलाश जारी है।
भुट्टो ने सेना की तत्परता की सराहना करते हुए कहा हमारे वीर जवानों ने दिखा दिया है कि भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भारत माता पर कोई परिंदा आंख उठाकर नहीं देख सकता, और अगर देखेगा, तो उसका पतन निश्चित है। भाजपा नेता ने कहा कि इस हमले के बाद तत्काल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगांव पहुंचकर घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू के पहलगांव में पहुंचना यह दर्शाता है कि देश की सुरक्षा और नागरिकों की भावनाएं इस सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।
भुट्टो ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। उन्होंने कहा यह लड़ाई सिर्फ सीमा पर ही नहीं, विचारधारा और वित्त पोषण के स्तर पर भी होनी चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जो देश या संगठन आतंकवाद को समर्थन दे रहे हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब किया जाए और अलग-थलग किया जाए। कुटलैहड़ भाजपा शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और हम हर संभव सहायता देने को तत्पर हैं। दविंदर भुट्टो ने आम जनता से भी अपील की कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें। उन्होंने कहा हमें एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना है। आतंकवादियों का मकसद देश में डर और भ्रम फैलाना है, लेकिन हमें उनकी इस साजिश को नाकाम करना है। इस मौके पर सूरम सिंह, सतीश धीमान,सुमित वशिष्ठ आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।