नई दिल्लीः ट्रेनों में आज से बढ़ा हुआ किराया लागू हो गया है। अगर आप आज से टिकट बुक कर रहे हैं तो महंगा किराया चुकाना होगा। यह बढ़ोत्तरी एक और दो पैसे प्रति किमी. की गई है। हालांकि इससे कम दूरी तक जनरल क्लास से और लोकल ट्रेनों में सफर वालों को राहत दी गई है, यानी उनके किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। नए बदलाव के बाद अगर आप 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको बढ़ी हुई कीमत पर ही टिकट मिलेगा। इस हिसाब से अगर आप 1000 किलोमीटर दूरी के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो आपको 20 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे।
वहीं, अगर आपने आज यानी 26 दिसंबर के पहले टिकट बुक कर लिया है, तो आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा ना ही आपके टिकट पर रिवाइज किराया दिखेगा। आज या आज के बाद TTE से यात्रा के दौरान ट्रेन या स्टेशन पर टिकट बनवाने पर भी बढ़ा हुआ किराया लगेगा।
भारतीय रेलवे द्वारा 21 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार 26 दिसंबर से ट्रेन के किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया था। किराया बढ़ोत्तरी वित्तीय साल 2025-26 में दूसरी बार किया गया है। इससे पहले जुलाई में किराया बढ़ाया गया था। इसमें नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस में आधा पैसा (0.5 पैसे) प्रति किमी और एसी क्लासेस में 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई थी। 500 किमी तक नॉन-एसी जनरल में कोई बदलाव नहीं था। इससे रेलवे को करीब 700 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान था।
