गुरदासपुरः गांव धारीवाल कलां के डेरा पडियां में सवा 2 साल के बच्चे की ट्यूवबैल के बंबी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे की पहचान अगमजोत सिंह पुत्र इकबाल सिंह पड्डा के रूप में हुई है। मृतक बच्चे की मां सरकारी हाई स्कूल डेहरीवाल दरोगा में टीचर है। बच्चे के चाचा ने बताया कि अगमजोत सिंह अपनी बहन अश्मीत कौर के 9 साल बाद पैदा हुआ था। उनके मुताबिक अगमजोत सिंह खेलते समय अचानक घर से बाहर चला गया। काफी देर तक वह घर के अंदर नहीं आया तो जब वह उसकी तालाश में घर के बाहर चल रहे ट्यूबवेल की बंबी के पास पहुंचे तो देखा कि अगमजोत की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। अगमजोत की मौत से इलाके में शोक की लहर छा गई है।