शिमला: जिले के चौपाल उपमंडल में बीते दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सत्संग में शामिल होने के लिए गए पंजाब के नवांशहर जिले के पांच श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो गई और सालवी नदी में जाकर गिर गई। इस हादसे में 10 साल का बच्चा नदी की तेज धारा के साथ बह गया और अभी तक भी लापता है। जानकारी की मानें तो यह हादसा शनिवार देर शाम को नेरवा थाना क्षेत्र के जमराड़ी के पास हुआ। हादसे के समय कार में 5 लोग बैठे हुए थे। घटना की सूचना जैसे मिली मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरु किया गया।
बच्चे की तलाश जारी
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में 4 लोगों को रेस्क्यू करके उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नेरवा के अस्पताल में भेज दिया गया है। इसमें से 2 लोग बुरा तरह घायल हो गए हैं। वहीं घायल हुए लोगों में एक महिला भी शामिल है। लापता हुए बच्चे की तलाश करने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीमों के द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है। इस हादसे में शामिल सभी लोग पंजाब के नवांशहर जिले के रहने वाले बताए गए हैं। सभी शिमला जिले के एक धार्मिक सत्संग में भाग लेने के लिए आए थे।
हादसा किस वजह से हुआ ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के कारणों का पता करने की कोशिश भी की जा रही है। प्रशासन के द्वारा बरसात के इस मौसम में यात्रियों और स्थानीय लोगों से ज्यादा सावधानी बरतने की लगातार अपील की जा रही है। खासतौर पर पहाड़ी रास्तों और नदी किनारे वाहन चलाते समय ज्यादा सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है।