नई दिल्ली : जिला मंडी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब आईआईटी मंडी के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। पुलिस में शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पंजाब नंबर की एक गाड़ी (PB 02 EG 4543) में छह लोग सवार थे और वह आईआईटी मंडी की ओर जा रही थी।
वाहन हाल ही में बने एक पुल पर चढ़ा, जिसका उद्घाटन अभी नहीं हुआ था। पुल की ढलान तेज होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे गाड़ी रेलिंग से टकराकर नीचे जा गिरी। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये सब्जी की सप्लाई लेने के लिए कुल्लू की और जा रहे थे। एसएचओ ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।