चंडीगढ़ः शहर को कब्जा मुक्त बनाने और ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी के तहत न्यू चंडीगढ़ मुल्लापुर में ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने सड़कों पर रेहड़ी लगाकर किए गए अवैध कब्जों को हटवाया। इसी के साथ ट्रैफिक इंचार्ज ने रेहड़ी वालों को भी समझाया कि वह अपना काम करें, लेकिन सड़कों के बीच में रिक्शा लगाकर लोगों के लिए परेशानी न पैदा करें।
अगर कोई रेहड़ी पर नशा बेचता या नशा करता हुआ पाया गया, तो वह उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सड़क पर पान खाकर थूकने वालों को भी कड़ी हिदायत दी कि इस तरह का काम करने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने रेहड़ी वालों को सख्त निर्देश दिए कि जहां भी काम करें, वहां अपने आसपास सफाई रखें। अगर किसी रेहड़ी वाले के पास गंदगी पाई जाती है, तो उसे वहां से हटा दिया जाएगा और उस पर चालान भी ठोका जाएगा। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों और बसों के ड्राइवरों ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई बहुत ही सराहनीय है। वह कई बार रेहड़ी वालों की वजह से काम के लिए लेट हो जाते थे, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से उनको बड़ी राहत मिलेगी।