साइलेंसर बेचने वालों पर भी कार्रवाई
बठिंडा: ट्रैफिक पुलिस ने शहर में गली-मोहल्लों और बाजारों में बुलेट बाइकों के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज़ निकाल कर दहशत फैलाने वाले युवकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस न सिर्फ़ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बुलेट सवारों के चालान काट रही है, बल्कि बाजारों में ऐसे साइलेंसर बेचने और उन्हें बुलेट में फिट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुलेट बाइकों में गैरकानूनी तरीके से मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज धमाके करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं, जिससे न केवल ध्वनि प्रदूषण हो रहा था, बल्कि आमजन में डर और असहजता का माहौल बन रहा था। शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने कई बुलेट बाइकों से मॉडिफाइड साइलेंसर हटवाए और नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटे।
इसके साथ ही, जिन दुकानदारों द्वारा ऐसे साइलेंसर बेचे जा रहे हैं या उन्हें बदलने का कार्य किया जा रहा है, उन पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दूसरों को परेशान न करें।