बटालाः अक्सर हम समाज में देखते हैं कि नशेड़ी अपने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करने पर मजबूर हो जाते हैं, यहां तक कि अपना घर जलाने से भी नहीं हिचकिचाते। बटाला के नेहरू गेट से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां सागर नाम के एक नशेड़ी ने अपने नशे की लत पूरी करने के लिए अपनी पत्नी का दहेज का सामान थोड़ा-थोड़ा करके बेच दिया।
सागर की मां ने जब मायके बैठी अपनी बहू को इसकी जानकारी दी, तो उसने सागर के जीजा के साथ मिलकर सागर की तलाश शुरू की। इस दौरान सागर बटाला के गांधी चौक पर मिला जहां, पास के ट्रैफिक ऑफिस के बाहर खड़े ट्रैफिक कर्मचारी रंजीत सिंह को इसकी जानकारी दी। मौके पर ही ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी रंजीत सिंह सागर, उसकी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों को लेकर उन सभी दुकानों पर गए जहां उसने अपनी पत्नी के दहेज का सारा सामान बेचा था।
जिन दुकानों से उसने सामान खरीदा था, उनके मालिकों ने सहमति जताई और महिला को सामान वापस करने या उसके बदले में पैसे वापस करने का आश्वासन दिया। वहीं, महिला सिमरन ने बताया कि उसका पति 3 साल से उसके साथ मारपीट करता है और नशे के लिए उससे पैसों की मांग करता है जिससे तंग आकर वह अपने माता-पिता के घर चली गई, लेकिन पीछे से सागर ने उसका दहेज का सामान बेच दिया। वहीं, महिला ने बटाला ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी रंजीत सिंह का धन्यावाद किया जिसने उनको सामान लौटाने में मदद की।
ट्रैफिक पुलिस बटाला के कर्मचारी रंजीत सिंह ने बताया कि महिला हमारे पास ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, गांधी चौक, बटाला आई थी। जब उसने हमें अपनी पूरी बात बताई, तो हम तुरंत अपने बाकी कर्मचारियों को लेकर उन दुकानों पर पहुंचे जहां महिला के पति ने घरेलू सामान बेचा था। दुकानदारों ने आश्वासन दिया कि महिला को सामान या उसके बदले में पैसे वापस कर दिए जाएंगे।