उतराखंडः चमोली बद्रीनाथ पर आज फिर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने का मामला सामने आया है। यह घटना बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पातालगंगा लंगसी टनल के पास हुई है। जहां पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। वहीं लैंडस्लाइड होने से रास्ता ब्लॉक हो गया है। इस घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो भी सामने आया है। चमोली में भयानक भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। चमोली जिले के पाताल गंगा इलाके में ये बड़ा लैंडस्लाइड हुआ है। 37 सेकंड के एक वीडियो में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों को घबराहट और भागने के कारण चीखते-चिल्लाते सुना जा सकता है।
Today again a large part of the hill fell, road blocked due to landslide#Landslide #Badrinath #RoadBlock #joshimath #StaySafe #Explorepage #KatrinaKaif #earthquake #RadhikaMadan #follow #Encounternews #twitterX pic.twitter.com/GC2TaPIHod
— Encounter News (@Encounter_India) July 10, 2024
न्यूज एजेंसी की तरफ से जारी वीडियो में देखते ही देखते पहाड़ का एक विशाल हिस्सा दरककर जमीन पर आ गिरता है जिसके दोनों तरफ लोग ही लोग नजर आ रहा हैं। वायरल वीडियो में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह घटना जोशीमठ के चुंडू धार में हुई। वीडियो में कुछ पर्यटक अपने मोबाइल फोन पर तबाही को कैद करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जबकि अन्य लोग घबराहट में चीखते हुए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डरा देने वाले वीडियो में मलबे के साथ बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से गिरते दिखाई दे रहे हैं। भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी को उत्तराखंड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पाताल गंगा लंगसी सुरंग के पास पहाड़ी से भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हो गई है। भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग और वाहन फंस गए। बुधवार सुबह से ही बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद है। अधिकारी जब गुरुवार को मलबा हटा रहे थे, तभी एक बार फिर भूस्खलन हो गया, जिसकी वजह से अधिकारियों के काम और बढ़ गए। मानसून के दस्तक देने के बाद से ही उत्तराखंड में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी वर्षा के बाद भूस्खलन से चारधाम समेत पर्वतीय रूटों पर यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तराखंड में 200 से अधिक सड़कों पर बारिश और भूस्खलन के कारण ट्रैफिक ठप पड़ी हुई है।