पाकिस्तानः इस्लामाबाद में टिकटॉक स्टार सना की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक सना (17) चित्राल की रहने वाली थीं और पाकिस्तान की चर्चित कंटेंट क्रिएटर थीं। टिकटॉक पर सना के 7.25 लाख और इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं।
जानकारी अनुसार सना अपना बर्थडे सेलिब्रेशन कर रही थी। जन्मदिन पर एक शख्स रिश्तेदार बनकर घर में घुसा था। आरोपी ने पहले सना से घर के बाहर कुछ देर बात की और फिर घर के अंदर आकर गोलियां चलाईं। सना को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया। सना यूसुफ की मौत के बाद उनकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) भेजा गया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि उनकी हत्या के पीछे असली वजह क्या थी।