ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आती पुलिस चौकी पंडोगा के मुलाजिमों ने 5.86 ग्राम चिट्टे सहित तीन युवकों को काबू किया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम एएसआई चैन सिंह अधिकारी पुलिस चौकी पंडोगा अपनी टीम सहित यातायात चैकिंग डयूटी फोरेस्ट चैक पोस्ट पंडोगा के पास मौजूद थे। तो चैकिंग के दौरान होशियारपुर की तरफ से आ रही अल्टो कार संख्या ( एचपी 01एम-5775 ) को जांच के लिए रोका। जिसमें चालक सहित तीन युवक सवार थे। कार की तलाशी के दौरान 5.86 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद किया गया। आरोपितों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित युवकों की पहचान संजय कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी गांव सोहर डा० संधोल त० संधोल जिला मण्डी, सुनील कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी गांव बल्याली डा० संधोल त० संधोल जिला मण्डी व गगन सिंह पुत्र जगदीश चन्द निवासी गांव बल्याली डा० संधोल त० संधोल जिला मण्डी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपित युवकों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।