उत्तराखंड: उत्तराखंड में भवाली से कैंचीधाम मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। जहां पर्यटकों से भरी स्कार्पियो कार क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में गिर गई। इस घटना में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में 2 महिलाओं समेत एक बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार भवाली पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा हैं।
घायलों को एम्ब्युलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी सेंटर भेजा जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना 9:30 बजे उन्हें मिली। पता चला है कि यूपी नंबर की गाड़ी स्कार्पियो एन गाड़ी हादसा ग्रस्त हो गई। घटना के दौरान स्कार्पियो में 9 लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया है। जबकि अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस कोतवाल भवाली के अनुसार सभी लोग बरेली के निवासी और सुबह हादसे के दौरान वह पहाड़ों की तरफ़ जा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हो गया।