पंचकूला: शहर में लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले सात दिनों से लगातार चाकू की नोक पर लोगों के साथ लुट हो रही है। इसी बीच देर रात पचंकूला के एसडीसी के पास भी ताजा लुट का मामला सामने आया है। एक युवक के साथ देर तीन अज्ञात बदमाशों ने लुट की है। अज्ञात बदमाश फोन और युवक का पर्स लुट कर फरार हो गए हैं।
Haryana News: तीन बदमाशों ने युवक के साथ की लू.ट, पेचकस से किया हम-ला, देखें वीडियो#HaryanaNews #WATCH #BREAKING pic.twitter.com/UHOOu6rYRx
— Encounter India (@Encounter_India) October 9, 2025
जब युवक ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर पेचकस के साथ हमला किया और फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित नरेंद्र वर्णना ने बताया कि वह अपनी गाड़ी को ठीक करवाने के लिए मनीमाजरा में गया था। वह जैसे वापिस आ रहा था तभी वह एमडीसी की लाइट्स पर रुका था। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक आकर वहां से उसका फोन छिनने लगे।
जब उसने फोन नहीं दिया तो तीनों में से एक युवक ने नरेंद्र के ऊपर पेचकस के साथ हमला कर दिया। 5-6 बार उसके ऊपर पेचकस के साथ वार किए गए। तभी बदमाश फोन लेकर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को तुरंत सेक्टर-6 के अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में घायल नरेंद्र का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही जांच अधिकारी सुखजेंट सिंह, एसएचओ मनसा देवी और एसीपी सुरिंदर डोडी मौके पर पहुंचे। इसके बाद अस्पताल में घायल नरेंद्र के बयान पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है।