नवांशहरः जिले के मुख्य बाजार में स्थित वर्मा क्लेक्शन पर कुछ समय पहले युवकों ने फायरिंग की कोशिश की थी, जिसमें दुकान मालिक बाल-बाल बच गया था। इसी के साथ बदमाशों ने जालंधर सहित अन्य दुकानों पर भी फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले में एसएसपी नवांशहर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए हैं।
एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि मानयोग सीएम भगवंत मान और डीजीपी पंजाब के निर्देशों पर काम करते हुए पुलिस ने जीरो टोलरेसी के तहत वर्मा कलेक्शन पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को काबू किया है। इन बदमाशों में से जब सुखजिंदर सिंह बॉबी को पुलिस पकड़ने गई तो बॉबी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में सुखजिंदर बॉबी घायल हो गया जिसे राउंडअप कर लिया गया। बॉबी से पूछताछ के बाद ही रैम्बो और आदित्य को काबू किया गया।
वहीं पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने वर्मा कलेक्शन पर वारदात करने के बाद जालंधर में ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने कपूरथला में भी 3 पेट्रोल पंप पर लूट की थी। जांच मुताबिक, जसकरण कन्नू और हरजीत के साथ आरोपी संपर्क में थे और वर्मा कलेक्शन के साथ आरोपियों की निजी रंजिश थी। इस घटना की मुख्य वजह एक लड़की थी। एसएसपी अनुसार, जसकरण कन्नू लड़की को जानता था और उसी के कहने पर कुछ युवकों से इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिलवाया था।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को काबू कर उनसे 2 पिस्टल, मैगजीन और रौंद बरामद किए गए हैं। वहीं आरोपी होशियारपुर में भी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।