हेल्थः हल्दी एक शक्तिशाली देसी उपाय है, जिसे आयुर्वेद में औषधि माना जाता है। इसमें पावरफुल एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में और दर्द को कम करने में सहायता कर सकते हैं। आयुर्वेद के एक्सपर्ट ने हल्दी का उपाय बताया है, जिसमें आपको कच्ची हल्दी को बारीक काटकर इस्तेमाल करना है। उन्होंने बताया कि इसके साथ कुछ चीजें मिलाकर लेने से आपको जो फायदा मिलेगा। एक्सपर्ट के अनुसार जिन लोगों को शुगर है और साथ में उनके पैरों में सुन्नपन भी बना रहता है। इसके अलावा हर समय पांव में कांटे से चुभते रहते हैं या पूरे बदन में जलन रहती है तो उन्हें यह उपाय करना चाहिए।
क्या क्या चाहिए?
– 25 ग्राम बारीक कटी हुई कच्ची हल्दी
– 1 नींबू को बारीक स्लाइस में काट लें
– 1 चुटकी दालचीनी का पाउडर
– 1 चुटकी काली मिर्च
कैसे बनाना है उपाय?
एक्सपर्ट के अनुसार इन चारों सामान को आधा लीटर पानी में धीमी आंच पर इतना उबालिए कि यह पानी पककर आधा रह जाए और इसको छानकर सुबह में पी लीजिए। जो छलनी के ऊपर सामान बचेगा, उसको फिर से शाम को उबालिए। इसी तरह से लगातार 3 हफ्तों तक ये काढ़ा पीजिए। जिन लोगों को शुगर के कारण शरीर में बहुत सारी दिक्कतें पनप रही हैं, उनके लिए यह उपाय फायदेमंद साबित हो सकता है। डॉक्टर का कहना है कि आपकी किडनी भी डिटॉक्स होने लगेंगी।