बॉलीवुड: भारतीय टेलीविजन का सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ जल्द शुरु होने वाला है। इस बार दर्शकों को शो से काफी उम्मीदें भी हैं क्योंकि शो के होस्ट सलमान खान ने एक ऐसा टीजर रिलीज किया जिसके बाद अब फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान का ये रिएलिटी शो 24 अगस्त से टीवी पर आएगा। ऐसे में फैंस नए घर को देखने के लिए भी बहुत एक्साइटेड हैं।
बिग बॉस के घर में होगी राजनीति
सलमान खान के इस शो को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। माना जा रहा है कि इस बार घर के अंदर घरवालों की सरकार बनेगी। फॉर्मेट में काफी ट्विस्ट भी हैं जो समय-समय पर देखने को मिलेंगे। इतिहास में पहली बार घरवालों को छोटे-बड़े फैसले लेने का मौका मिलेगा। वो खुलकर अपनी सोच रख पाएंगे। इसके साथ ही घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच में डिबेट्स होगी। वो किसी मुद्दे पर क्या सोचते हैं इस पर वह अपनी खुलकर राय भी रख पाएंगे।
View this post on Instagram
टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी के सूत्रों के अनुसार, घर में एक सभा कक्ष भी होगा जो संसद से Inspired दिखेगा। सिर्फ इतना ही नहीं हर हफ्ते घर में कप्तान भी चुना जाएगा जैसे कि हमेशा चुना जाता है परंतु इस बारी उसके पास घर चलाने को लेकर और जिम्मेदारियां भी होगी। काफी चीजों को वो बदलता हुआ दिखेगा।
घर में पहली बार होंगे चुनाव
हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स दो गुट में बंटे हुए दिखेंगे। घर के अंदर दो Political Parties होगी जो एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आएगी। अपने-अपने दावेदार को कप्तान के तौर पर खड़ा करेगी इलेक्शन होंगे जिसमें हाउस कैप्टन भी चुना जाएगा।
कुछ दिन पहले कलर्स चैनल ने नया टीचर भी रिलीज किया। इस ट्रेलर में सलमान खान घरवालों की सरकार थीम बेस्ड घर के अंदर का सभा कक्ष दिखाते हुए दिख रहे हैं। फैंस सलमान खान के शो के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इस बार थीम नई है ऐसे में फैंस में उत्साह भी भरपूर देखने को मिल रहा है।

