नई दिल्लीः अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल को बधाई देने का सिलसिला अभी भी जारी है। 13 जुलाई को आयोजित शुभ आशीर्वाद समारोह में देश-विदेश से आए मेहमानों ने अपने दूसरे लुक में जलवा बिखेरा है। पॉपुलर गेस्ट किम कार्दशियन ने भी अपने दूसरे लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया है। समारोह में डार्क रेड कलर की पोशाक पहनकर, वह जैस्मीन की तरह आकर्षक दिखीं।
View this post on Instagram
इस समारोह में लोरेन श्वार्ट्ज द्वारा डिजाइन किए गए शानदार पन्ना आभूषणों से सजी किम ने अपनी चमकदार अंगूठी, झुमके, हेडपीस और एक खूबसूरत हैंड एक्सेसरी दिखाई। किम ने पन्ना रंग की शानदार बालियां पहनी हुई हैं, जो उनके ग्लैमरस अंदाज पर तड़का लगा रहा है। बालियां बड़ी और जटिल हैं। उनके पास एक मैचिंग नेकलेस भी देखा जा रहा है जो उनके रंग-रूप को और निखार रहा है। नेकलेस, बालियों की तरह हीरे से बना है। किम की ड्रेस एक फॉर्म-फिटिंग सिल्हूट है जो उनके फिगर को अच्छे से उभार रही थी। ड्रेस का लाल रंग और डिजाइन उनपर खूब जच रहा था। किम कार्दशियन के शानदार फैशन सेंस और उनकी सुंदरता ने सबको आकर्षित किया। अपनी पसंद को बताते हुए किम कार्दशियन ने बताया कि भारतीय शादी में पन्ना ही सब कुछ है।
मुंबई दौरे पर किम के साथ उनकी बहन ख्लो भी साथ आई हैं। मुंबई में आकर कार्दशियन बहनों ने रिक्शा की सवारी भी की और सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी। किम और ख्लो मुंबई की हर एक चीज को अपनी मेमोरी के रूप में रिकॉर्ड कर रही हैं।