बंगालः टीएमसी के नेता व मंत्री अखिल गिरि को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में अपने आपत्तिजनक बयान के चलते मंत्री अखिल गिरि सुर्खियों में है। गिरि को वन अधिकारी को धमकी देना भारी पड़ गया है, जिसके बाद पार्टी ने जेल मंत्री अखिल गिरि को इस्तीफा देने के लिए कहा। हालांकि अखिल गिरि ने अपने बयान के लिए खेद जताया लेकिन वन अधिकारी से माफी मांगने से इंकार कर दिया, साथ ही उन्होंने पार्टी की बात का पालन करते हुए जेल मंत्री के पद से इस्तीफा भी दे दिया है।
पश्चिम बंगाल में जेल मंत्री अखिल गिरि के दिए गए बयान के चलते बवाल मच गया है, जिसके बाद विपक्ष भी पार्टी पर हमला करने लगा है। जेल मंत्री अखिल गिरि के बयान ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है, जिसके चलते अब पार्टी ने मंत्री पर सख्त एक्शन लिया है और उन से मंत्री पद से इस्तीफा मांगा है। अखिल गिरि ने महिला वन अधिकारी को धमकी दी थी, जिसके बाद से वो सुर्खियों में है।
अखिल गिरि ने वन महिला अधिकारी से भाषा की मर्यादा को लांघा कहा, आप सरकारी कर्मचारी हैं, सिर झुकाकर बात करें, क्या आप जानती हैं मैं कौन हूं? साथ ही उन्होंने महिला अधिकारी को तबादले की धमकी दी थी और कहा था, आप यहां कुछ ही दिनों के लिए हैं, देखिये एक हफ्ते के अंदर आपके साथ क्या होता है। मैं जानता हूं कि वन मंत्रालय में किस तरह का भ्रष्टाचार चलता है, ज्यादा बोलोगे तो बेनकाब कर दूंगा।