भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इंस्पायरिंग स्टोरी सामने आई है। यहां एक किसान मरने से पहले 2 लोगों को नया जीवन दे गए। उन्होंने एक शख्स को लीवर, तो युवकों को किडनी दान की। ये किसान 59 साल के थे। उन्हें डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था।
उनके निधन के बाद परिजनों ने फैसला किया कि वे उनका अंतिम संस्कार करने के बजाए अंगदान करेंगे ताकि, किसी और जीवन का बचाया जा सके। इसके बाद भोपाल में दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। इस दौरान सभी लोग भावुक हो गए थे।
गौरतलब है कि, मृत किसान के लिवर के लिए सिद्धांता अस्पताल से साढ़े तीन किलोमीटर और किडनी के लिए 17 किमी का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। बता दें, 59 साल के महेश नामदेव किसान थे। उन्हें ब्रेन हेमरेज के साथ-साथ हार्ट अटैक भी आया था। परिजन उनकी हालत देखकर उन्हें सिद्धांता अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन जान नहीं बचा सके।