अमृतसर: पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए 3 घंटों बाद ही देर शाम जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी। पाक ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के शहरों राजौरी, अखनूर और सांबा में शेलिंग की।
इसके अलावा श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू में भी धमाकों की आवाज सुनाई दी। सभी स्थानों पर ब्लैकआउट कर दिया गया। श्रीनगर में तो 20 मिनट में करीब 50 धमाकों की आवाज सुनाई दी। श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक पर भी एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। वहीं पंजाब में बी कई लाखों में देर रात ब्लैकआउट कर दिया गया था। अमृतसर में पूरी रात ब्लैकआउट रहने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि जिले में अभी भी रेड अलर्ट पर है। जो इस रेड अलर्ट को दर्शाते हुए सुबह-सुबह सायरन भी बजाया गया।
डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने सुबह 5.24 बजे जारी आदेशों में लोगों से कहा, “आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है लेकिन वह अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। इस रेड अलर्ट का संकेत देते हुए अब सायरन बज रहे हैं। कृपया अपने घर से बाहर न निकलें, अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। हरी झंडी मिलते ही वह आपको सूचित करेंगे। कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें, सुरक्षित रहें और घबराएं नहीं।”
बता दें कि सीजफायर फायर का उल्लंघन करने के बाद देर रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अब मैदान-ए-जंग में मुलाकात होगी। भारत से सीजफायर होने के चंद घंटों बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह खून की आखिर बूंद तक लड़ेंगे।