हरियाणा: पंचकूला के क्राइम ब्रांच 26 की टीम के द्वारा डायल 112 सेक्टर-3 के पास गन पॉइंट पर किडनैपिंग और लूट के मामले में पुलिस ने इस घटना का मास्टरमांइड तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अभी तक तीन लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दो गाड़ियां बरामद की है। इसमें एक मर्सिडीज गाड़ी है और आरोपियों से एक सोने की चेन, एक अवैध हथियार और दो आईफोन भी बरामद हुए हैं।
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने दी जानकारी
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच 26 के इंचार्ज दलीप कुमार और उनकी टीम के द्वारा इस मामले में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इनकी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद इस मामले में मास्टरमाइंड तीसरे आरोपी को किडनैपिंग और लूट मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से लूटी गई मर्सिडीज के साथ दो कार, एक सोने की चेन, दो आईफोन और एक अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी जो इस पूरी वारदात के मास्टरमांइड थे उनसे भी पूछताछ की जाएगी। वहीं इनके द्वारा और कितनी क्राइम की वारदातों को अंजाम दिया गया है। इसका भी जल्द खुलासा किया जाएगा।