अमृतसरः जिले की होलसेल मेडिसिन मार्केट में एक मेडिकल स्टोर पर सुबह-सुबह इनोवा गाड़ी में सवार होकर आए करीब 4 लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे दुकान का शटर तोड़कर दुकान में घुसे और घुसते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे घुमा दिए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
इसके बाद चोरों ने आराम से दुकान में रखी 7 से 8 लाख रुपए की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही दुकान मालिक को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि जल्द से जल्द इन चोरों को पकड़ा जा सके।
दुकान मालिक ने बताया कि उन्हें फोन आया कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर करीब 7 से 8 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस से मामले की तुरंत जांच करने को कहा।