समराला: नजदीकी गांव सियाला की गुग्गा माड़ी में बीती रात चोरों ने चोरी की। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गांव के सरपंच के बेटे नीरज सियाला ने बताया कि चोरों ने करीबन रात के डेढ़ बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसमें दो चोर गुग्गा माड़ी की दानपेटी को उठाकर भी ले गए। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरों का रुख दूसरी ओर मोड़ा और फिर दानपेटी ही चुरा ली। गोलक में करीबन 15 से 20 हजार रुपये की राशि थी।
गायब थी गोलक
चोरी की जानकारी सुबह 5 बजे मिली। इस दौरान जब सेवादार ने दरवाजे खोले तो देखा कि गोलक गायब हो गई थी। इस पर तुरंत समराला पुलिस को सूचित कर दिया। समराला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अब चारों की पहचान करके उन्हें पकड़ने में जुटी हुई है।
एसएचओ ने कहा जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
एसएचओ नीतिश चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिंड सियाला की गुग्गा माड़ी में चारों ने दानपेटी चोरी कर ली है। ग्रामीणों के अनुसार, दानपेटी में 15-20 हजार रुपये थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।