बटालाः कार सवार ठगों द्वारा पिंगलवाड़ा का सेवक बनकर महिला को बेहोश कर उससे हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना बटाला थाने के अंतर्गत आने वाले कस्बा घुमाणा की है।
जानकारी देते हुए पीड़ित कुलविंदर सिंह ने बताया कि वह बटाला के कस्बा घुमाणा के निवासी हैं। उनकी मां घर पर अकेली थी कि कार में सवार होकर 3 लोग आए जिनमें एक ने गाड़ी बाजार में खड़ी कर दी और 2 युवक उनके घर में आ गए। उन्होंने उनकी मां को कहा कि वह अमृतसर के पिंगलवाड़ा से आए हैं और उनको कुछ कपड़े दें जिस पर मेरी मां अंदर कपड़े लेने गई तभी वह दोनों व्यक्ति अंदर घुस गए और मां को नशीली चीज देकर बेहोश कर दिया और घर में रखा कीमती सामान और 33 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।
इस दौरान घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई जिसमें आरोपी घर में घुसते और बाद में सामान लेकर फरार होते नजर आते हैं। उन्होंने बताया कि कैमरे में उनकी गाड़ी का नंबर और आरोपियों की शक्ल भी सामने आई है। पीड़ितों ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।