चंडीगढ़ : चोरों द्वारा दो अलग-अलग सेक्टरों से दो कारें चोरी करने की खबर है। दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमे देखा जा रहा है कि आरोपी कार स्टार्ट करने के लिए डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल चोरी कर लेते हैं। इस मामले में थाना 11 की पुलिस ने सेक्टर 15 के निवासी प्रियांशु वर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस को दी गई शिकायत में प्रियांशु ने बताया कि वह NEET की तैयारी कर रहा है। कार उसके चाचा के नाम पर है, जो हाईकोर्ट में वकील हैं। प्रियांशु ने कार घर के सामने खड़ी की थी। जब सुबह उठ कर उसने देखा,तो कार गायब थी।
जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे जांचने पर पता चला कि सुबह 3:45 बजे दो आदमी एक बाइक पर आए और उसकी कार के पास रुके। उनमें से एक बाइक से उतरता है और डुप्लीकेट चाबी से कार का ताला खोल स्टार्ट करके ले जाता है।
इस घटना के थोड़ी देर बाद सेक्टर 10 में एक और कार चोरी हो गई। पुलिस जांच कर रही है कि चोरी की घटना किसी गिरोह द्वारा की गई है। क्योंकि पहली घटना को अंजाम देने के बाद चोरो ने दूसरी गाड़ी चुराई। पहली चोरी मे चोर मोटरसाइकिल पर आए और दूसरी चोरी करने के लिए चोर सेक्टर 15 से चुराई गई कार मे सवार होकर आये थे। सेक्टर 10 की कार चोरी की घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई है।