होशियारपुरः जालंधर रोड पर स्थित गांव सिंगड़ीवाला के एक घर में चोरों ने धावा बोला। पहले चोर घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे। उसके बाद आरोपियों ने घर में सो रही महिला और उसकी बेटी को बंधक बना लिया और घर से 5 से 6 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस को जांच में 2 मोबाइल भी मिले हैं जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए घर की मालकिन जगदीश कौर ने बताया कि वह रात को सो रही थी कि करीब साढ़े 3 बजे उन्हें कुछ दरवाजे की आवाज आई जब उन्होंने जाकर देखा तो कुछ अज्ञात व्यक्ति घर के पीछे वाली दीवार से अंदर घुस गए थे। जैसे ही पीड़ित शोर मचाने लगे तो आरोपियों ने उनको बंधक बना लिया और घर से 1 लाख से अधिक की नकदी, सोने के गहने व फोन लेकर फरार हो गए। साथ ही आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो वह कल फिर आएंगे और सामान लूटकर ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि चोरों ने अन्य घरों को भी निशाना बनाया था। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा दिलाई जाए, ताकि दोबारा ऐसी वारदात न हो सके।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस संबंध में पूरी जांच शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। पुलिस को जांच में 2 फोन मिले हैं, जिन्हें चोर रास्ते में फैक गए थे। पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।