नई दिल्लीः जून की छुट्टियां आते ही बहुत से लोग घूमने का प्लान बनाने लग पड़ते है। दरअसल यह मौसम गर्मी से राहत देता है। इसलिए इसे घूमने के लिए अच्छा माना जाता है। वहीं इस मौसम में नेचुरल ब्यूटी भी काफी बढ़ जाती है। अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान है तो ये जगहें किसी जन्नत से कम नहीं होंगी।
कूर्ग हिल स्टेशन
मॉनसून में कर्नाटक का कूर्ग हिल स्टेशन काफी खूबसूरत लगने लगता है। इस हिल स्टेशन को ‘भारत का स्कॉटलैंड’ नाम से जाना जाता है। इसकी खूबसूरती काफी जबरदस्त है। इस हिल स्टेशन की हरी-भरी पहाड़ियों के अलावा कॉफी के बागान भी बहुत फेमस हैं। यहां आपके धुंध से ढकी वादियां भी मिलेंगी।
एलेप्पी
मॉनसून में पर्यटकों के लिए एलेप्पी भी बहुत खूबसूरत है। दरअसल यह हिल स्टेशन केरल का वेनिस भी कहलाता है। आप यहां की कई आकर्षक जगहों पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां के बैकवॉटर, हाउसबोट और चारों ओर की हरियाली बेहद मंत्रमुग्ध करने वाली है।
चेरापूंजी
टूरिस्ट्स के लिए चेरापूंजी काफी शानदार है। दरअसल यहां बहुत बारिश होती है। इसलिए मॉनसून में इस जगह की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है। यहां आपको कई बेहतरीन नजारे मिलेंगे। इसे खूबसूरत झरनों, गुफाओं के चलते टूरिस्ट काफी पसंद करते हैं।
शिलांग
मॉनसून में घूमने के लिए आपके लिए शिलांग हिल स्टेशन भी जबरदस्त है। यह मेघालय की राजधानी है। बता दें कि ये हिल स्टेशन पूर्वी हिमालय की पहाड़ियों में बसा हुआ है। वहीं इसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। इस हिल स्टेशन की हरियाली जबरदस्त है। यहां आप शिलॉन्ग व्यू पॉइंट, लैत्कोर पीक, स्प्रेअद ईगल फॉल्स, लेडी ह्य्दारी पार्क और एलिफेंट फॉल्स सहित कई जगहों पर घूम सकते हैं।
मुन्नार हिल स्टेशन
टूरिस्ट्स के लिए मुन्नार हिल स्टेशन बहुत शानदार है। मॉनसन में यहां की खूबसूरती बहुत बढ़ जाती है। इसलिए आप यहां कई शानदार जगहों पर घूम सकते हैं. यहां के हरे-भरे चाय के बागान धुंध से ढके पहाड़ और ठंडी हवा आकर्षण का केंद्र है। यहां आप पैराग्लाइडिंग भी इंजॉय कर सकते हैं।