राजौरी: जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से अधिकांश ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश एवं बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। अब मैदानी इलाकों पर हिमपात से मौसम का मिजाज काफी सुहावना हो गया है। इसी प्रकार रियाशी जिले के कटरा स्थित त्रिकुटा पहाड़ियों में बर्फबारी से दृश्य बेहद रोमांचक हो गया है। वहीं रौजोरी और गुलमार्ग में आज बर्फबारी हो रही है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि राजौरी और गुलमार्ग सफेद चादर में लिपटें हुए दिखाई दे रहे है।
दूसरी ओर पुंछ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने आगामी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए जिले भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को चौबीस घंटे, सातों दिन तैयार रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि संभावित आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पुंछ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 22 जनवरी की शाम से 31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर सहित पुंछ के आसपास के क्षेत्रों में एक नया मौसम तंत्र सक्रिय रहेगा।
इसके प्रभाव से अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश, बर्फबारी और गरज-चमक के साथ तूफान की संभावना जताई गई है। सीएमओ ने मंडी, मेंढर और सुरनकोट के ब्लॉक मेडिकल अधिकारियों (बीएमओ) को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों की स्थिति तुरंत साझा करें। इसमें उपलब्ध मानव संसाधन, एंबुलेंस व उनके ड्राइवरों की स्थिति व आवश्यक दवाइयों और अन्य लॉजिस्टिक संसाधनों की जानकारी शामिल होगी। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और संसाधनों को चौबीसों घंटे तैयार रहने का आदेश दिया गया है।
आदेश में आगे कहा गया है कि सभी बीएमओ अपने-अपने क्षेत्रों में आपातकालीन कंट्रोल रूम सक्रिय करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की समय रहते सूचना, निगरानी और प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके। सभी एंबुलेंस को स्टैंडबाय पर रखने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं, जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान मौसम अलर्ट की अवधि के दौरान चौबीस घंटे कार्य करेंगे।