पंचकूलाः लालड़ू में वेल्डिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटे दूर से दिखाई दे रही थी। वहीं घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही घटना के दौरान दुकान बंद थी, जिसके चलते कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
लोगों का कहना हैकि घटना के दौरान धमाके की आवाजें सुनाई दी, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल पाया गया और वह तुरंत बाहर आए तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी।
दमकल विभाग के साथ मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर लोगों को घटना स्थल से दूर किया। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। लोगों का कहना हैकि वेल्डिंग की दुकान के पास तेल का टैंकर खड़ा हुआ था। इस हादसे में वेल्डिंग की चिंगारी तेल के टैंकर तक पहुंची, जिसके बाद धमाका हो गया।