मोहालीः सेक्टर 79 स्थित एयरपोर्ट रोड पर स्टेडियम के पास जंगल में नौजवान का शव बरामद हुआ है। शव बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गई। मृतक की उम्र 35 से 36 साल बताई जा रही है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीमों जांच के लिए पहुंच गई। मृतक के शव को देख पहली नजर में ऐसा लगता है कि शव काफी पुराना है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले रविवार से उनका रिश्तेदार सुरेश पाल लापता है, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने मोहाली के थाना सोहाना में भी दर्ज करवाई हुई है।