भीलवाड़ाः आपसी कहासुनी के बाद एक 14 साल के बालक ने दूसरे नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुई इस वारदात से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए हमलावर नाबालिग से चाकू छिन लिया और मामले को किसी तरह शांत करवाया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाते हुए हमलावर नाबालिग से चाकू छिन लिया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी मुताबिक, मांडल कस्बे में एक 14 साल के बालक ने मामूली कहासुनी के बाद दूसरे नाबालिग के सीने पर पर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि चाकू का वार हल्का रहा। इस दौरान घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई। बाद में वहां मौजूद कुछ लोगों ने हमलावर नाबालिग से चाकू छिना और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हमलावर बच्चे को थाने में बैठाया और पीड़ित को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल मांडल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के बाद घायल नाबालिग को सीने में खून आना शुरू हो गया ओर उसकी हालत बिगड़ने के चलते उसे भीलवाड़ा रेफर किया। जहां उसका तत्काल इलाज शुरू किया गया। घटना के बाद कस्बे में माहौल गरमा गया, बड़ी संख्या में लोग मांडल अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए ओर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। ऐहतियात के तौर पर भीलवाड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल मांडल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने लोगों को समझाइश करने के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।